महिला आजीविका बांड

प्रश्न-महिला आजीवका बांड महिला उद्यमियों को कितने प्रतिशत की वार्षिक दर पर एक निश्चित कूपन प्रदान करेगा जिसकी अवधि 5 वर्ष होगी?
(a) 2 प्रतिशत
(b) 3 प्रतिशत
(c) 4 प्रतिशत
(d) 5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को विश्व बैंक, लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था यूएन वुमेन ने 10 प्रमुख धन प्रबंधकों और कॉरपोरेट्स के साथ मिलकर एक नया सामाजिक प्रभाव बांड ‘महिला आजीविका बांड’ लांच किया।
  • यह भारत में कुछ सबसे गरीब राज्यों में ग्रामीण महिलाओं को अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने या बढ़ाने में मदद करेगा।
  • यह पहली बार है जब एक सामाजिक प्रभाव बांड निवेशकों को ग्रामीण महिला उद्यमियों के साथ जोड़ेगा।
  • नया महिला आजीविका बांड कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, सेवाओं और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में महिला उद्यामियों को समर्थ बनाएगा।
  • महिला उद्यमियों को 13 प्रतिशत या उससे कम की वार्षिक ब्याज दर पर 1 लाख- 1.50 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा
  • यह बांड सिडबी द्वारा विश्व बैंक ओर यूयन वुमेन के सहयोग से एकत्रित किया जाएगा।
  • सिडबी वित्तीय मध्यस्थ के रूप में कार्य करेगा और भागीदार वित्तीय मध्यस्थों के माध्यम से महिला उद्यमियों को चैलन फंड प्रदान करेगा।
  • महिला आजीविका बांड महिला उद्यामियों को 3 प्रतिशत की वार्षिक दर पर एक निश्चित कूपन प्रदान करेगा जिसकी अवधि 5 वर्ष होगी।
  • इस बांड हेतु आने वाले महीनों में विभिन्न ट्रेंचेस (Tranches) के माध्यम से लगभग 300 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाने की संभावना है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://iixglobal.com/womens-livelihood-bond/
https://www.cnbctv18.com/economy/world-bank-sidbi-to-raise-rs-300-crore-social-impact-bonds-to-fund-rural-women-entrepreneurs-2344081.htm
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/world-bank-un-women-and-sidbi-plan-womens-livelihood-bond-to-raise-300-cr/article26313618.ece
https://iixglobal.com/portfolio-item/iix-womens-livelihood-bond/