महिलाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति

Saudi Arabia allows women to serve in armed force

प्रश्न-9 अक्टूबर, 2019 को किस देश ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश के तहत सशस्त्र बलों (Armed Forces) में सेवा प्रदान करने की अनुमति दी है?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) अफगानिस्तान
(d) कुवैत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2019 को सऊदी अरब ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की कोशिश के तहत सशस्त्र बलों (Armed Forces) में सेवा करने की अनुमति प्रदान की।
  • इससे पूर्व सऊदी अरब ने महिलाओं को कार चलाने और अकेले विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान की थी।
  • हाल ही में मानवाधिकार समूहों ने सऊदी अरब सरकार पर गंभीर आरोप लगाये थे। मानवाधिकार समूहों का कहना था कि सऊदी अरब महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक मानता है।
  • सऊदी अरब की राजधानी ‘रियाद’ और मुद्रा ‘सऊदी रियाल’ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/international/saudi-arabia-rules-women-can-join-armed-forces/article29632151.ece
https://www.aljazeera.com/news/2019/10/saudi-arabia-rules-women-join-army-armed-forces-191009175558702.html
https://www.firstpost.com/world/saudi-arabia-allows-women-to-serve-in-armed-forces-move-comes-as-part-of-measures-taken-to-increase-womens-rights-7476251.html