महासागर वार्ता पर समझौता-ज्ञापन को मंजूरी

Cabinet approves MoU between India and Norway on India-Norway Ocean Dialogue

प्रश्न-6 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और किस देश के बीच महासागर वर्मा पर समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) डेनमार्क
(b) नॉर्वे
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) श्रीलंका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और नॉर्वे के बीच भारत-नॉर्वे महासागर वार्ता पर समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।
  • नॉर्वे महासागरीय अर्थव्यवस्था (Blue Economy) के क्षेत्र में विश्वभर में अग्रणी है, जिसके पास मछली-पालन, हाइड्रोकार्बन, नवीकरणीय ऊर्जा, समुद्री संसाधनों के समुचित दोहन और समुद्री परिवहन जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता हासिल हैं।
  • समझौता-ज्ञापन अंतर्गत दोनों देशों के बीच महासागरीय अर्थव्यवस्था (Blue Economy) के विकास से संबंधित पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188173

http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-india-and-norway-on-india-norway-ocean-dialogue/