महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) गांधीनगर
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2018 तक महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन में 68 देशों के 160 प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने संधारणीय विकास लक्ष्य 2030 (SDG-2030) घोषित किए। SDG के 6वें भाग के तहत सभी के लिए स्वच्छता एवं पानी के सतत प्रबंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
  • ध्यातव्य है कि 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई थी जिसका लक्ष्य 2 अक्टूबर, 2019 (महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं जयंती) तक खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त बनाना है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1547951