महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र

नाइजर में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र की स्थापना

प्रश्न-हाल ही में कहां ‘महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र’ की स्थापना की घोषणा की गई?
(a) नाइजर
(b) मलावी
(c) कोलम्बिया
(d) कंबोडिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2018 को भारत एवं नाइजर द्वारा नियामे (नाइजर) में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र की स्थापना हेतु साझेदारी की घोषणा की गई।
  • भारत सरकार की अनुदान सहायता से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र की स्थापना के कार्यान्वयन के लिए दोनों देशों के मध्य समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।



  • दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत वर्ष 2009 में भारतीय निवासी राजनयिक मिशन की स्थापना से हुई।
  • भारत द्वारा नाइजर को यातायात, विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा एवं पेयजल परियोजनाओं के लिए 96.54 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट प्रदान किया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/30412/Establishment+of+Mahatma+Gandhi+International+Convention+Centre+in+Niger
https://www.business-standard.com/article/news-ani/mou-signed-for-establishing-mahatma-gandhi-convention-centre-in-niger-118092000101_1.html