मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम गाइडेड पिनाका का सफल परीक्षण

प्रश्न-31 मई, 2018 को मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम गाइडेड पिनाका का कहां से सफल परीक्षण किया गया?
(a) श्री हरिकोटा
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) चांदीपुर
(d) जैसलमेर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2018 को मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम गाइडेड (दिशा-निर्देशक) पिनाका का ओडिशा के बालासोर स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से सफल परीक्षण किया गया।
  • आधुनिक दिशा-निर्देशन प्रणाली से लैस पिनाका रॉकेट के उन्नत संस्करण का लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण किया गया।
  • 30 मई, 2018 को भी दो चरणों में पिनाका का सफल परीक्षण किया गया।
  • पहले पिनाका में दिशा-निर्देशन प्रणाली नहीं थी उसे अब उन्नत कर दिशा-निर्देशन प्रणाली से लैस किया गया है।
  • इसके लिए हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) ने नौवहन, दिशा-निर्देशक एवं नियंत्रण किट विकसित किया था।
  • आरसीआई डीआरडीओ के अंतर्गत आता है।
  • इस बदलाव से पिनाका की मारक क्षमता और सटीकता बढ़ गई है।
  • पहले उसकी मारक क्षमता 40 किमी. थी जो अब 70 किमी. हो गई है।
  • दिशा-निर्देशक पिनाका शस्त्र अनुसंधान व विकास संस्थान (ARDE) पुणे, आरसीआई हैदराबाद और डीआरडीएल, हैदराबाद द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/upgraded-pinaka-rocket-successfully-test-fired/article24044528.ece