मल्टीमॉडल रोबोट

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा बहुविध रोबोट प्रणाली विकसित किया गया है?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2019 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के शोधकर्ताओं ने ग्रैस्पमैन नामक बहुविध रोबोट प्रणाली विकसित किया है।
  • यह रोबोट औद्योगिक क्षेत्रों के अनुप्रयोगों में उपयोग करने के लिए सक्षम बनाता है।
  • यह सुरक्षित रूप से वस्तुओं को पकड़ने का कार्य करने में सक्षम है।
  • यह सिस्टम की जटिलता को बढ़ाए बिना विभिन्न वातावरणों में कार्य करने में सक्षम है।
  • इसके साथ ही इस रोबोट को खोज एवं बचाव कार्यों के अनुप्रयोगों में बेहतर प्रयोग किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें
https://www.thehindubusinessline.com/news/science/iit-madras-researchers-develop-industrial-and-field-robot-graspman/article29090999.ece
https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/iit-madras-researcher-develop-multimodal-robot-who-can-climb-pipe-work-in-search-and-rescue-operations-1580751-2019-08-14
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/iit-madras-develops-multimodal-robot-with-industrial-and-field-applications/articleshow/70856385.cms