मलेशियाई ओपन-2015

Malaysian Open -2015

प्रश्न-मलेशियाई ओपन-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) राजीव राम
(b) डेविड फेडरर
(c) फेलिसियानो लोपेज
(d) लिएंडर पेस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फेलेशियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 28 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2015 के मध्य कुआलालम्पुर (मलेशिया) में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल-
    विजेता-डेविड फेरर (स्पेन)
    उपविजेता-फेलिसियानो लोपेज (स्पेन)
  • पुरुष युगल
    विजेता-ट्रीट हुएई (फिलीपीन्स) व हेनरी कॉन्टीनन (फिनलैंड)
    उपविजेता-रावेन क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका) व राजीव राम (अमेरिका)
  • डेविड फेरर ने सत्र 2015 का यह चौथा जबकि करियर का 25वां खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.malaysianopentennis.com/2015/news_015.php
http://www.malaysianopentennis.com/2015/scores.php
http://www.atpworldtour.com/en/scores/archive/kuala-lumpur/6003/2015/results?matchType=doubles