मलेरिया उन्मूलन अनुसंधान गठबंधन (MERA India)

ICMR launched 'MERA India' to eliminate malaria from India by 2030 ..
प्रश्न-इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम मलेरिया उन्मूलन अनुसंधान गठबंध इंडिया (MERA, India) में शामिल हैं-
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(b) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (NIMR)
(c) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 24 अप्रैल, 2019 को इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की घोषणा के अनुसार, वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हित धारकों के साथ एक कार्यक्रम शुरू करेगा।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2030 तक भारत से मलेरिया को पूर्णतः समाप्त करना है।
  • मलेरिया उन्मूलन अनुसंधान गठबंधन इंडिया, (MERA India) कार्यक्रम मलेरिया उन्मूलन के प्रयासों को तेज करने और अनुसंधान रणनीति विकसित करने के लिए एक एलांयस है।
  • इस एलांयस में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (NIMR) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख और कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को शामिल किया जाएगा।
  • WHO के अनुसार, वर्ष 2017 में वैश्विक मलेरिया के मामलों में भारत का योगदान 4 प्रतिशत था, तब से मलेरिया की कमी में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
  • सरकारी आंकड़ों में वर्ष 2018 में मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 3.4 लाख थी जबकि, संख्या 2017 और 2016 में यह क्रमशः 8.4 लाख और 11 लाख थी।
  • मलेरिया के कारण भारत में मौतों की वर्ष 2016 में 331 से घटकर 2017 में 194 और वर्ष 2018 में 41 हो गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://medicaldialogues.in/icmr-launches-malaria-elimination-research-alliance-india/

https://www.downtoearth.org.in/news/health/world-malaria-day-new-coordinated-effort-for-malaria-research-unveiled-64157

https://www.thehindubusinessline.com/news/science/new-coordinated-effort-for-malaria-research-unveiled/article26932706.ece