मरूस्थलीकरण से मुकाबला हेतु संयुक्त राष्ट्र समझौते के विभिन्न पक्षों के सम्मेलन का 14वां सत्र (COP-14)

प्रश्न-29 अगस्त से 14 सितंबर, 2019 के मध्य मरुस्थलीकरण से मुकाबला हेतु संयुक्त राष्ट्र समझौते के विभिन्न पक्षों, के सम्मेलन का 14वां सत्र कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) नैरोबी
(b) दोहा
(c) पेरिस
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 से 14 सितंबर, 2019 के मध्य मरुस्थलीकरण से मुकाबला हेतु संयुक्त राष्ट्र समझौते के विभिन्न पक्षों के सम्मेलन का 14वां सत्र (The 14th Session The Conference of the Parties of United National Convention to Combat Desenstification: UNCCD COP-14) इंडिया एक्सपो मार्ट, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
  • पहली बार भारत इस सम्मेलन (UNCCD COP-14) की मेजबानी करेगा।
  • COP का प्रमुख कार्य उन रिर्पोटों की समीक्षा करना है जो सदस्य देश अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के संदर्भ में बैठक के दौरान रखते हैं।
  • इस सम्मेलन में 196 से अधिक देशों के 5,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • जिसमें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, स्थानीय निकाय, विज्ञान और अनुसंधान क्षेत्र, निजी क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय व स्वयं सेवी संगठन और मीडिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इस सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
  • इससे पूर्व यह सम्मेलन (CoP-13) 6-16 सितंबर, 2017 को ऑरडोस, चीन में आयोजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.unccd.int/conventionconference-parties-cop/unccd-cop14-new-delhi-india