मध्य प्रदेश

Ban on plastic bags in Madhya Pradesh from 1 May 2017

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में कब से प्लास्टिक थैले पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया?
(a) 1 जून, 2017
(b) 15 अप्रैल, 2017
(c) 1 मई, 2017
(d) 1 जुलाई, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2017 को मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद ने 1 मई, 2017 से प्रदेश में प्लास्टिक थैले (Carry bag) पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।
  • मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के आदेश का पालन करते हुए प्लास्टिक थैले के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए ‘मध्य प्रदेश जैव अनाशय अपशिष्ट (नियंत्रण) संशोधन अध्यादेश, 2017’ को अनुमोदन प्रदान किया।
  • इसके अलावा मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद के अन्य प्रमुख निर्णय इस प्रकार है-
    (i) 900 करोड़ रुपये की लागत से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम’ को मंजूरी।
    (ii) राज्य के विकास में युवाओं की ऊर्जा, क्षमता और विजन का उपयोग करने हेतु ‘मुख्यमंत्री यंग प्रोफेशनल फॉर डेवलपमेंट कार्यक्रम’ को मंजूरी।
    (iii) महाराजा यशवंतराव अस्पताल, इंदौर में बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापना को मंजूरी।
    (iv) प्रदेश के 49 जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्रों में ‘दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना’ का प्रथम चरण आरंभ करने का निर्णय।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20170411N9&LocID=1&PDt=4/11/2017
http://www.dailypioneer.com/state-editions//state-govt-bans-plastic-bags-from-may-1-in-mp.html
http://indianexpress.com/article/india/madhya-pradesh-bans-plastic-or-polythene-bags-from-may-1-4608800/
http://www.univarta.com/news/states/story/838970.html