मध्य प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति, 2019

MP Govt health investment policy 2019
प्रश्न-27 नवंबर, 2019 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी प्रदत्त मध्य प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति, 2019 के अंतर्गत सूदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने हेतु अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को न्यूनतम 100 से कम करके कितना कर दिया गया है?
(a) 80
(b) 50
(c) 40
(d) 30
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 नवंबर, 2019 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति, 2019 को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस नीति के अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने हेतु अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को न्यूनतम 100 से कम करके 30 कर दिया गया है।
  • प्रति हजार जनसंख्या पर अस्पताल के कुल बिस्तरों की संख्या को आधार मानकर जिलों को 3 श्रेणियों में बांटा गया है।
  • इस नीति के तहत ऐसे जिलों में जहां अस्पताल में बिस्तरों की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है, में स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश को अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे छोटे निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/mp-govt-ayes-health-investment-policy/north/news/1803622.html

https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/mp-govt-ok—s-health-investment-policy-2019.html