मध्य प्रदेश में सेंटर फॉर अर्बन गवर्नेंस

प्रश्न-मध्य प्रदेश में कहां सेंटर फॉर अर्बन गवर्नेंस शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) विदिशा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2019 को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, एआईजीजीपीए), भोपाल के महानिदेशक आर. परशुराम की अध्यक्षता में गवर्निंग बोर्ड की बैठक हुई।
  • इस बैठक में इस संस्थान में सेंटर फॉर अर्बन गवर्नेंस शुरू करने का निर्णय लिया गया।
  • इसका उद्देश्य नगरीय विकास एवं आवास विभाग के स्टॉफ की क्षमता को बढ़ाना है।
  • यह देश में स्थापित पांचवा सेंटर होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/in—brief-in—brief-2019-06-05.html