मध्य प्रदेश में पहली शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला

प्रश्न-मध्य प्रदेश की पहली शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला कहां स्थापित की गई है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 29 नवंबर, 2019 को मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने ग्वालियर में शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला  का लोकार्पण किया।
  • यह प्रदेश में स्थापित पहली शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला है।
  • इस प्रयोगशाला में सभी आवश्यक यंत्र एवं उपकरण यथा-यू.बी., स्पेक्ट्रो फोटोमीटर, रिफरेक्ट्रो मीटर, मॉइश्वर बैलेंस, सेमी-माइक्रोबैलेंस, पी.एच. मीटर, मफल फर्नेंस, टी.एल.सी., एच.पी.टी.एल.सी., वाटर वाथ, सोस्कलेट एप्रेटस आदि उपलब्ध हैं।
  • इस प्रयोगशाला में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 एवं 1945 के अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों के प्रोटोकाल के अंतर्गत आने वाले औषधि का परीक्षण किया जाएगा।
  • इस प्रयोगशाला में आयुर्वेद की एकल एवं मिश्रित औषधि चूर्ण, क्वाथ, वटी, रस, भस्म, पिष्टी, लेप आदि का परीक्षण एवं विश्लेषण भारत सरकार द्वारा निर्धारित औषधि मानकों के आधार पर होगा।
  • औषधि परीक्षण द्वारा आयुर्वेदिक कच्ची औषधि एवं निर्मित औषधि की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/mp-govt-ayes-health-investment-policy/north/news/1803622.html

https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/mp-govt-ok—s-health-investment-policy-2019.html