मध्य प्रदेश में गोबरधन योजना का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश में गोबरधन योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन- सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 12 मई, 2018 को इस योजना का भोपाल में शुभारंभ किया गया।
(b) प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के दो जिलों में एक-एक चयनित ग्रामों में यह योजना शुरू की गई है।
(c) यह योजना ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत चिरूली और नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत कोघटा में शुरू की गई है।
(d) योजनान्तर्गत बायो गैस प्लांट की स्थापना हेतु शासन द्वारा व्यक्तिगत प्रकरण में 75 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराया जाएगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई, 2018 को केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में गोबरधन (GOBARdhan: Galvanizing Organic Bio Agro Resources) का शुभारंभ किया।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भारतीय सरकार की गोबरधन योजना प्रथम चरण में प्रदेश के दो जिलों ग्वालियर और नरसिंहपुर में चयनित एक-एक ग्रामों में शुरू की गई है।
  • यह योजना प्रथम चरण में ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत चिरूली और नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत कोघटा में प्रारंभ की गई है।
  • स्वच्छता अभियान में ओडीएफ घोषित किए गए जिलों में ओडीएफ प्लस के तहत यह योजना शुरू की गई।
  • योजनान्तर्गत ग्राम से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग गांव में ही ईंधन उत्पादन (बायोगैस) हेतु किया जाएगा।
  • महिला स्व-सहायता समूहों को बायोगैस संयंत्र की स्थापना और संचालन आदि गतिविधियों से संलग्न कर स्वावलंबी बनाया जाएगा।
  • योजनान्तर्गत बायो गैस प्लांट की स्थापना हेतु शासन द्वारा व्यक्तिगत प्रकरण में 100 प्रतिशत अनुदान, स्व-सहायता समूह के मामलों में 75 प्रतिशत अनुदान और अपशिष्ट उत्पादित करने वाली इकाई जैसे गौशाला और डेयरी को 50 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180514N5&LocID=1&PDt=5/14/2018%2012:00:00%20AM