मध्य प्रदेश में गुरुनानक देव जी की स्मृति में संग्रहालय और शोध संस्थान

प्रश्न-मध्य प्रदेश सरकार गुरुनानक देव जी की स्मृति में कहां सिख संग्रहालय और शोध संस्थान की स्थापना करेगी?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) उज्जैन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2019 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार गुरुनानक देव जी की स्मृति में जबलपुर में सिख संग्रहालय और शोध संस्थान की स्थापना करेगी।
  • इस संग्रहालय और शोध संस्थान की निर्माण लागत राशि 20 करोड़ रुपये होगी।
  • यह घोषणा मुख्यमंत्री ने 550 वें प्रकाश पर्व के लिए गठित समिति की बैठक के दौरान की।
  • गुरुनानक देव जी की यादों से जुड़े प्रदेश के 6 प्रमुख सिख धर्म स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु सरकार ने 12 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
  • इन छह प्रमुख सिख धर्म स्थलों में टेकरी साहिब (भोपाल), इमली साहिब, बेटमा साहिब (इंदौर), ओंकारेश्वर स्थित गुरुद्वारा, गुरुनानक घाट गुरुद्वारा (उज्जैन) और ग्वारी घाट गुरुद्वारा (जबलपुर) शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/~/sikh-museum-in-mp/States/news/1777156.html
https://www.indiatvnews.com/news/india/madhya-pradesh-government-set-up-sikh-museum-research-centre-560759