मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा तीन सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति

MP cabinet give Acceptance of three irrigation projects of more than four thousand crores

प्रश्न-बीना सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 मई, 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में तीन सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इन परियोजनाओं की लागत राशि चार हजार सत्रह करोड़ रुपये से अधिक है।
  • इससे एक लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचित करने की सुविधा मिलेगी।
  • मंत्रिपरिषद द्वारा बीना संयुक्त सिंचाई एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना हेतु 3735.90 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इस परियोजना से सागर जिले की खुरई, मालथौन और बीना तहसील के 296 ग्रामों की 90 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि रबी सिंचाई से लाभान्वित होगी।
  • इस परियोजना के माध्यम से सागर जिले के राहतगढ़, जैसीनगर, मालथौन, बीना, खुरई और कुरवाई विकास खंड के 819 गांवों की लगभग 12 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
  • आंवलियां मध्यम सिंचाई परियोजना हेतु 165.08 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।
  • इससे खंडवा जिले के 21 गांवों के 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
  • इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिए 116.78 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की
  • इस परियोजना से शहडोल जिले की ब्योहारी तहसील के 49 गांव की 7 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी तथा 3100 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई का लाभ मिलेगा।
  • मध्य प्रदेश मंत्रिमंपरिषद द्वारा ‘आदिम जाति कल्याण विभाग’ का नाम परिवर्तित कर ‘जनजाति कार्य विभाग’ करने का निर्णय किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=170523S1&CatId=2
http://www.socialmediamp.com/?p=25130