मध्य प्रदेश-अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि में वृद्धि

प्रश्न-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की सम्मान निधि 7 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर कितना करने का निर्णय किया गया है?
(a) 8 हजार रुपये
(b) 9 हजार रुपये
(c) 10 हजार रुपये
(d) 15 हजार रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2019 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की सम्मान निधि 7 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय किया गया।
  • मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा-2 की अनुसूची में कॉलेज ऑफ फिजिशयन एंड सर्जन, मुंबई के 6 पत्रोवधि पाठ्यक्रमों को शामिल करने संबंधी संशोधन विधेयक को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की।
  • इस संशोधन के फलस्वरूप प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाएं विस्तारित होंगी।
  • प्रदेश के नगरीय निकायों में लगने वाले विभिन्न श्रेणियों के विज्ञापन का नियंत्रण मध्य प्रदेश आउटडोर मीडिया नियम 2017 के तहत किया जाएगा।
  • मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मध्य प्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम द्वारा सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन फेसिलिटी योजना का क्रियान्वयन करने की मंजूरी प्रदान की।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=191031S2&CatId=103