मधेपुरा विद्युत इंजन संयत्र के लिए अनुबंध पत्र जारी

For Madhepura electric locomotive plant, Letter of Award issue

प्रश्न-मधेपुरा में विद्युत इंजन संयत्र स्थापित किए जाने के लिए अनुबंध पत्र अल्सटॉम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया को जारी किया गया। अल्सटॉम किस देश की कंपनी है-
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2015 को भारतीय रेलवे ने बिहार के मधेपुरा में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री लगाने के लिए मेसर्स अल्सटॉम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया लिमिटेड को अनुबंध पत्र जारी किया गया।
  • फैक्टरी के निर्माण एवं उसके संचालन के लिए रेल मंत्रालय एवं मेसर्स अल्सटॉम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्ययम कंपनी बनायी जायेगी।
  • यह कारखाना उच्च हार्स पॉवर यानी कि 12000 एच पी के आधुनिक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजनों का निर्माण एवं आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
  • इस संयंत्र से उत्पादित 800 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन रेलवे द्वारा अगले 11 वर्षों में खरीदे जायेंगे।
  • इन इंजनों की मूल लागत 19000 करोड़ रुपये बैठेगी।
  • ये अत्याधुनिक इंजन भारी माल की ढुलाई, ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर में माल ढुलाई एवं रेलवे के परिचालन में पूरे देश में उपयोगी होंगे।
  • उपरोक्त संयुक्त उद्यम में रेल मंत्रालय की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत होगी, जो कि राशि के दृष्टिकोण से 100 करोड़ रुपये अधिकतम होगी।
  • इस परियोजना के अंतर्गत फैक्टरी लगाने के साथ-साथ रख-रखाव की सुविधाओं के लिए 1300 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा।
  • अनुबंध पत्र जारी किए जाने के 30 दिनों के भीतर संयुक्त उद्यम कंपनी के लिए दोनों पक्ष समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
  • इस परियोजना की बदौलत भारतीय रेलवे के पास अत्याधुनिक प्रणोदन प्रौद्य़ोगिकी से युक्त इंजनों का एक बेड़ा सुलभ होगा।
  • प्रारंभ में 5 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजनों के आयात की जरूरत पड़ेगी, उसके पश्चात 795 इंजनों का निर्माण भारत में किया जायेगा।
  • इस अनुबंध के अनुसार इंजनों के निर्माण का पूर्ण स्वदेशीकरण सुनिश्चित किया जायेगा तथा सहायक विनिर्माण इकाइयों का विकास किया जायेगा।
  • इस परियोजना से उन क्षेत्रों का काफी विकास होगा जहां पर फैक्ट्री और रख-रखाव सुविधा स्थापित की जायेगी।
  • विकास के साथ-साथ परियोजना क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का भी सृजन होगा।
  • यहां निर्मित 1200 हार्स पॉवर के आधुनिक इंजन इन्सुलेटेड गेट बाइपोलर ट्रांजिस्टर तकनीक से युक्त होंगे। जो कि ऊर्जा खपत में भारी बचत करने में मददगार साबित होंगे।
  • इन इंजनों से रेलगाड़ियों की औसत गति 25 से 30 किमी/घंटा से बढ़कर लगभग 50 से 60 किमी/घंटा हो जायेगी।
  • इस परियोजना से भारत सरकार के मेक इन इंडिया पहल को विशेष रूप से बल मिलेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41896
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130380
http://www.alstom.com/press-centre/2015/11/alstom-to-supply-800-double-electric-locomotives-to-indian-railways/
http://www.railwaygazette.com/news/traction-rolling-stock/single-view/view/alstom-to-supply-800-electric-locos-to-indian-railways.html