मणिपुर में राज्य सरकार और आदिवासियों के मध्य समझौता

Manipur govt, tribal groups agree to bury eight bodies after 600 days

प्रश्न-हाल ही में मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में राज्य सरकार और आदिवासियों के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते के अनुसार सरकार शोक संतप्त परिवारों को कितना वित्तीय सहायता प्रदान करेगी?
(a) 10-10 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को
(b) 5-5 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को
(c) 15-15 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को
(d) 20-20 लाख रुपये प्रत्येक परिवार को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में प्रकाशित समाचार के अनुसार मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में राज्य सरकार और आदिवासी प्रतिनिधियों के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के द्वारा सितंबर 2015 से दफन हेतु रखी गई 8 मृत शरीर के ऊपर उत्पन्न गतिरोध समाप्त हो गया।
  • उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त 2015 को राज्य सरकार द्वारा पेश किये गए तीन गैर-प्रवासी विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 8 लोगों की मृत्यु तथा कई अन्य लोग घायल हो गये थे।
  • मृतकों के परिवारों ने शवों पर दावा करने से इंकार कर दिया था जब तक बिलों के संबंध में उनकी मांगों को न मान लिया जाए।
  • समझौते के अनुसार, सरकार शोक संतप्त परिवारों को अर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी तथा घायलों को वित्तीय सहायता दिया जाएगा।
  • 25 मई के पहले इन शवों पर दावा किया जा सकेगा।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/after-18-month-faceoff-manipur-protesters-agree-to-bury-their-dead-4650146/
http://www.hindustantimes.com/india-news/manipur-govt-tribal-groups-agree-to-bury-eight-bodies-after-600-days/story-bfj3lDqldqnVDxEezanr5K.html
https://twitter.com/rammadhavbjp/status/862260252560941056