मटारा-बेलियाट्टा रेलवे लाइन

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में श्रीलंका सरकार ने देश के दक्षिणी भाग में मटारा-बेलियाट्टा के बीच विस्तारित रेलवे लाइन का शुभारंभ किया। इस रेलवे लाइन के विस्तार हेतु किस देश द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गई है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2019 में श्रीलंका सरकार ने देश के दक्षिणी भाग में मटारा और बेलियाट्टा के बीच विस्तारित रेलवे लाइन का शुभारंभ किया।
  • 26.75 किमी. लंबे इस रेल लिंक का उद्घाटन श्रीलंका के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री अर्जुन रणातुंगा ने किया।
  • यह परियोजना चीन के निर्यात-आयात बैंक द्वारा वित्त पोषित है।
  • इस परियोजना में सामान्य ठेकेदार के रूप में चीन राष्ट्रीय मशीनरी आयात और निर्यात (China National Machinery Import and Export Corporation) ने काम किया।
  • इस रेलवे लाइन का एक बड़ा भाग चीनी रेलवे ग्रुप 5 (CR5) और श्रीलंका के सेंट्रल इंजीनियरिंग कंसल्टेसी ब्यूरो (CECB) द्वारा निर्मित किया गया।
  • इस परियोजना से मटारा और हंबनटोटा क्षेत्रों में निवासित लोग लाभान्वित होंगे।
  • वर्ष 1948 में श्रीलंका के स्वतंत्र होने के बाद देश में पहली बार इस रेल लाइन के विस्तार का निर्माण पूरा किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/sri-lanka-matara-beliatta-railway-service-launched-on-monday/world/news/1556209.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/sri-lanka-opens-new-railway-line-built-with-chinas-assistance/articleshow/68796081.cms