मकड़ी की दो नई प्रजाति की खोज

New Spider Species Named After Sachin Tendulka
प्रश्न-मकड़ी में पैरों की संख्या होती है-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) असंख्य
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में गुजरात इकोलॉजिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (GEER) फाउंडेशन से संबद्ध कनिष्ठ शोधकर्ता ध्रुव प्रजाति द्वारा मकड़ी की दो नई प्रजातियों की खोज की गई है।
  • शोधकर्ता द्वारा बताया गया है कि मकड़ी की नई प्रजाति एशिया की कुद मकड़ी (Asian Jumping Spider) के वंश इडोमैरंगो और मैरंगो वंश के अंतर्गत हैं।
  • शोधकर्ता के अध्ययन का विवरण रूस की पत्रिका आर्थ्रोपोडा सेलेक्टा के सितंबर, 2019 के अंक में प्रकाशित किया गया हैं।
  • शोधकर्ता द्वारा एक मकड़ी का वैज्ञानिक नाम मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम पर-Marengo Sachin Tendular तथा दूसरी मकड़ी का वैज्ञानिक नाम-(Indomarengo Chavarapatera केरल के संत कुरियोकोस इलियास चावरा (केरल में शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने वाले) के नाम पर रखा गया है।
  • मकड़ी आर्थ्रोपोडा संघ का एक प्राणी है। इसका शरीर शिरोवक्ष एवं उदर में विभक्त रहता है। अब तक इसकी लगभग 40,000 प्रजातियों की पहचान हो चुकी है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/sachin-tendulkar-newly-discovered-spider-species-marengo-name-marvel-spiderman-sony/article29954371.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/amdavadi-spiderman-names-newly-discovered-species-after-sachin/articleshow/71988637.cms