मकरान कप, 2019

Makran Cup boxing

प्रश्न-फरवरी, 2019 में संपन्न मकरान कप, 2019 मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) सतीश कुमार
(b) पी. ललित प्रसाद
(c) दुर्योधन सिंह नेगी
(d) दीपक सिंह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में ईरान के चाबहार में मुक्केबाजी टूर्नामेंट मकरान कप, 2019  संपन्न हुआ।
  • भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 पदक हासिल किए हैं जिसमें 1 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
  • तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन दीपक सिंह (49 किग्रा.) टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहें।
  • उन्होंने फाइनल में जाफर नसेरी को पराजित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/one-gold-five-silver-medals-for-india-at-makran-cup-boxing/articleshow/68202115.cms

https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/one-gold-five-silver-medals-for-india-at-makran-cup-boxing-in-iran/articleshow/68202211.cms

https://sportstar.thehindu.com/boxing/deepak-singh-gold-medal-makran-cup-boxing/article26398050.ece