मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग में उपाध्यक्ष और सदस्य के पद के निर्माण को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग में उपाध्यक्ष और सदस्य के कितने पद के निर्माण को मंजूरी दी?
(a) एक-एक पद
(b) दो-दो पद
(c) तीन-तीन पद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) में उपाध्यक्ष और सदस्य के एक-एक पद के निर्माण को मंजूरी दी।
  • उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल द्वारा यह निर्णय आयोग की कार्यकुशलता को बेहतर बनाने तथा लक्षित समूह के कल्याण और विकास के उद्देश्य को पूरा करने के संदर्भ में लिया गया।
  • ज्ञातव्य है कि आयोग का गठन 12 अगस्त, 1994 को संसद के एक अधिनियम एनसीएसके अधिनियम, 1993 द्वारा सांविधिक विकास के रूप में हुआ था।
  • 29 फरवरी, 2004 में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम, 1993 के निष्प्रभावी हो जाने के पश्चात आयोग सामाजिक न्याय और अधिकारिता निकाय के रूप में कार्य कर रहा है।
  • आयोग सफाई कर्मचारियों तथा हाथ से सफाई करने वालों के कल्याण के लिए कार्य करता है।
  • यह सभी हाथ से सफाई करने वालों के लिए समयबद्ध पुनर्वास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • हाथ से सफाई-करने वालों को रोजगार देने का निषेध तथा उनके पुनर्वास अधिनियम, 2013 के भाग-31 के अंतर्गत आयोग निम्न कार्य करता है-
    (i) अधिनियम के कार्यान्वयन की निगरानी करना
    (ii) अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायतों की जांच करना
    (iii) अधिनिमय को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों को सुझाव देना।

संबंधित लिंक…
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1537551