भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन शुरू

प्रश्न-25 नवंबर, 2019 को किस राज्य ने भ्रष्ट मुक्त प्रशासन प्रदान करने के लिए, भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 नवंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश सरकार ने भ्रष्टचार मुक्त प्रशासन प्रदान करने के लिए, भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है।
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हेल्पलाइन नंबर 14,400 का शुभारंभ किया।
  • इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से नागरिक सीधे हेल्पलाइन कॉल सेंटर में कॉल कर सकते हैं, और किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • शिकायत दर्ज के उपरांत 15 से 30 दिनों में शिकायतों की जांच होगी और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/andhra-pradesh/jagan-launches-anti-corruption-helpline/article30080418.ece

https://aninews.in/news/national/general-news/come-forward-with-complaints-to-make-andhra-corruption-free-acb-dg-urges-people-on-launch-of-helpline20191126030935/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ap-launches-helpline-for-corruption-related-complaints-119112500704_1.html