भोपाल मेट्रो रेल परियोजना

Bhopal Metro Rail Project to be known as Bhoj Metro Rail
प्रश्न-26 सितंबर, 2019 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस मेट्रो स्टेशन का नाम क्या रखे जाने की घोषणा की?
(a) भोज मेट्रो स्टेशन
(b) परौदी मेट्रो स्टेशन
(c) राजीव मेट्रो स्टेशन
(d) इंदिरा मेट्रो स्टेशन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 सितंबर, 2019 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस परियोजना का नाम राजा भोज के नाम पर ‘भोज मेट्रो रेल’ करने की घोषणा की।
  • इस मेट्रो परियोजना के अंतर्गत 2 कॉरिडोर निर्मित किए जाएंगे।
  • पहला कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स अस्पताल तक निर्मित होगा।
  • दूसरा कॉरिडोर भदभदा चौराहे से रत्नागिरी चौराहे तक निर्मित किया जाएगा।
  • इनकी कुल निर्माण लागत राशि 7000 करोड़ रुपये होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20190926N20&LocID=1&PDt=9/26/2019