भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन

प्रश्न-18 अगस्त, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) रायपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मुंबई के राजभवन में भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन किया गया।
  • यह संग्रहालय 15,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है।
  • इस संग्रहालय में वर्चुअल रियलटी बूथ है जिसके माध्यम से संग्रहालय में आने वाले लोग 19वीं सदी के बारे में देख सकते हैं।
  • संग्रहालय को इस वर्ष के अंत में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के साथ आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा।
  • वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस एवं राज्यपाल सी. विद्यासागर राव हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1582258
https://www.indiatoday.in/india/story/president-kovind-inaugurates-bunker-museum-at-maharashtra-raj-bhavan-1582004-2019-08-18
https://www.hindustantimes.com/photos/india-news/photos-19th-century-bunker-museum-inaugurated-in-mumbai/photo-1WHlrIyw9aS9O9hE0rt1WM.html
http://www.ddnews.gov.in/national/president-ram-nath-kovind-inaugurates-bunker-museum-maharashtra-raj-bhavan