भूमिक्षरण और मरुस्थलीकरण से संबंधित अभिसमय (UNCCD COP14) की मेजबानी

India will host UNCCD COP14

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हाल ही में भारत को वर्ष 2019 के लिए भूमिक्षरण और मरुस्थलीकरण पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (United Nations Covention to Combat Desertification) के 14वें सत्र की मेजबानी सौंपी गई है।
(ii) इस अभिसमय (UNCCD) को वर्ष 1994 में स्वीकार किया गया था। सत्य कथन है/हैं-
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i), न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2019 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु-परिवर्तन मंत्रालय ने भूमिक्षरण और मरुस्थलीकरण को रोकने से संबंधित संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (UNCCD) के 14वें सत्र की मेजबानी संभवतः आगामी अक्टूबर माह में भारत द्वारा किए जाने की जानकारी दी।
  • गौरतलब है कि इस अभिसमय (UNCCD) को स्थापित करने का उद्देश्य मृदा की उर्वरता को संरक्षित करना व उसे बनाए रखना, बाढ़ के दुष्प्रभाव को कम कर मरुस्थलीकरण (Desertification) को रोकना है।
  • वर्तमान में इस अभिसमय के अंतर्गत 197 सदस्य देश मरुस्थलीकरण के दुष्प्रभाव को कम करने हेतु साथ कार्य कर रहे हैं।
  • ध्यातव्य
  • भारत द्वारा इस अभिसमय (UNCCD) को वर्ष 1994 में स्वीकार किया गया था।
  • ध्यातव्य है संयुक्त राष्ट्र का सतत विकास लक्ष्य 15 (पृथ्वी पर जीवन), भारतीय प्रधानमंत्री के वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य से एकजुटता प्रदर्शित करता है।
  • उल्लेखनीय है कि सतत विकास लक्ष्य 15 पृथ्वी से जुड़े मुद्दों यथा-जलवायु-परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ जल, गरीबी, स्वच्छता, रोजगार और लैंगिक समानता से संबंधित है।
  • जलवायु-परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार, भारत ने वर्ष 2030 तक भूमिक्षरण व मरुस्थलीकरण के बढ़ते दुष्प्रभाव को कम करने (Land Degradation Neutrality) का लक्ष्य रखा है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unccd.int/convention/about-convention

https://www.unccd.int/news-events/india-hosts-next-un-conference-land-degradation

http://envfor.nic.in/division/unccd-india

https://www.thegef.org/news/india-will-host-unccd-cop14