भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

प्रश्न-27-29 दिसंबर, 2018 के मध्य भूटान के प्रधानमंत्री भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। भूटान के प्रधानमंत्री हैं-
(a) डॉ.ल्योचेन शेरिंग
(b) डॉ. लोटे शेरिंग
(c) लिंपो जिग्मे जैग्पो
(d) तशेरिंग टोबगे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27-29 दिसंबर, 2018 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भूटान के प्रधामनंत्री डॉ. लोटे शेरिंग भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • इस तीन दिवसीय यात्रा में उनके साथ विदेशी मंत्री, आर्थिक मामलों के मंत्री और भूटान की शाही सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
  • उनकी यह राजकीय यात्रा भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनायिक संबंधों की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान हुई।
  • 28 दिसंबर, 2018 को भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण किया।
  • यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • 28 दिसंबर, 2018 को भूटान के प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनधिमंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • भारत द्वारा भूटान को पनबिजली परियोजनाओं सहित अन्य विकास परक एवं बुनियादी ढांचा के विकास के साथ भूटान की 12वीं ‘पंचवर्षीय योजना के लिए सहायता प्रदान किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और भूटान के सभी स्तरों पर अत्यंत विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ के आधार पर मित्रता और सहयोग के अनुकरणीय संबंध है।
  • पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1557751
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30812/State+Visit+of+Prime+Minister+of+Bhutan+to+India
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=357072
https://www.business-standard.com/article/news-ians/bhutan-pm-to-visit-india-118070300504_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/bhutan-pm-to-visit-india-from-dec-27-29/articleshow/67233492.cms