‘भुवनेश्वर मी वाईफाई’ परियोजना का शुभारंभ

bhubneshwar me wifi

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा किस शहर में वाईफाई परियोजना का शुभारंभ किया गया?
(a) कटक
(b) भुवनेश्वर
(c) राउरकेला
(d) संबलपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2018 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा भुवनेश्वर में ‘भुवनेश्वर मी वाईफाई’ परियोजना का शुभारंभ किया गया।
  • सभी नगर निगमों में इस सुविधा के विस्तार की घोषणा भी उनके द्वारा की गई।
  • इस परियोजना के तहत नागरिकों को मुफ्त डेटा पैक प्रदान किया जाएगा।
  • यह कदम युवाओं के लिए ज्ञान अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में गेम चेंजर होगा।
  • आने वाले दिनों में 3 टी-75 टेक्नोलॉजी, ट्रांसपरेंसी और टीमवर्क की प्रतिबद्धता के साथ कटक, संबलपुर, बेरहामपुर, राउरकेला में मुफ्त वाईफाई सुविधाएं होंगी।
  • जगन्नाथ धाम पुरी को भी इस परियोजना के अंतर्गत जल्द ही लाया जाएगा।
  • ज्ञातव्य हो कि हॉकी विश्वकप से पहले भुवनेश्वर को पूर्ण वाईफाई सक्षम शहर बनाया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/nov/05/chief-minister-naveen-patnaik-launches-bhubaneswar-me-wifi-project-in-odisha-1894596.html
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/naveen-patnaik-launches-bhubaneswar-me-wifi-project-118110501126_1.html