भुगतान संबंधी सेवा के लिए समझौता

प्रश्न-हाल ही में भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए किन दो बैंकों द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) भारतीय बैंक एवं केनरा बैंक
(b) केनरा बैंक एवं रिजर्व बैंक
(c) देना बैंक एवं केनरा बैंक
(d) बीओबी एवं देना बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 नवंबर, 2019 को भुगतान संबंधी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारतीय बैंक एवं केनरा बैंक के मध्य एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) किया गया।
  • यह समझौता सरकारी ई-मार्केटप्लस (जीईएम) को बेहतर बनाने के लिए किया गया।
  • एमओयू पोर्टल पर एक कैशलेस, पेपरलेस तथा पारदर्शी भुगतान प्रणाली की सुविधा प्रदान करेगा तथा सरकारी संस्थाओं के लिए एक कुशल खरीद प्रणाली तैयार करेगा।
  • इसके साथ ही यह सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग में विक्रेताओं को आसान क्रेडिट तक पहुंचने तथा सरकार के साथ बेहतर व्यवसाय करने में सहयोग करेगा।
  • गौरतलब है कि सरकारी ई-मार्केटप्लस भारत सरकार की एक पहल है, जो विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों तथा सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा आवश्यक सामानों और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की सुविधा के लिए वन स्टॉप प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/gem-signs-mou-with-indian-bank-and-canara-bank-for-payment-related-services-119110100843_1.html

https://government.economictimes.indiatimes.com/news/digital-payments/gem-partners-with-indian-bank-canara-bank-for-payment-related-services/71861442