भुगतान संबंधी सेवाओं हेतु जीईएम द्वारा समझौता

प्रश्न-23 अक्टूबर, 2019 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) और किस बैंक के बीच भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) फेडरल बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) यूको बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 अक्टूबर, 2019 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) और फेडरल बैंक के बीच भुगतान संबंधी सेवाओं हेतु एक समझौता नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ।
  • इन सेवाओं में जीईएम पूर्व अकाउंट (जीपीए), ई-परफॉरमेंस बैंक गारंटी (ई-पीबीजी) और अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (इ.एम.डी.) शामिल है।
  • इससे पोर्टल पर नकदी रहित, पेपर रहित और पारदर्शी भुगतान प्रणाली उपलब्ध होगी और सरकारी निकायों हेतु एक कारगर खरीद प्रणाली तैयार होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193952

http://www.uniindia.com/gem-partners-with-federal-bank-for-payment-related-services/business-economy/news/1767764.html