भुगतान बैंकों को अटल पेंशन योजना शुरू करने की अनुमति

Payments banks to offer Atal Pension Yojana

प्रश्न-हाल ही में रिजर्व बैंक द्वारा कितने वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को देश में बैंकिंग कारोबार शुरू करने हेतु लाइसेंस प्रदान किया गया है?
(a) पांच और सात
(b) आठ और दस
(c) दस और ग्यारह
(d) दस और तेरह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में केंद्र सरकार ने छोटे वित्त और भुगतान बैंकों को अटल पेंशन योजना शुरू करने की अनुमति प्रदान की है।
  • वित्त मंत्रालय के अनुसार दस वित्त बैंकों और ग्यारह भुगतान बैकों को रिजर्व बैंक ने देश में बैंकिंग कारोबार शुरू करने का लाइसेंस प्रदान किया है।
  • इनमें उज्जीवन वित्त बैंक, जनलक्ष्मी लघु वित्त बैंक, सूर्योदय लघु वित्त बैंक, इंडिया पोस्ट भुगतान बैंक और पेटीएम भुगतान बैंक आदि शामिल हैं।
  • अटल पेंशन योजना को सरकार ने वर्ष 2015 में लागू किया था।
  • इस पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं।
  • इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के पश्चात अंशदान के अनुरूप 1000 रुपये से 5000 रुपये के बीच न्यूनतम निश्चित पेंशन मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/Economy/payments-banks-to-offer-atal-pension-yojana/article22533973.ece
https://www.hindustantimes.com/business-news/payments-banks-small-finance-banks-to-offer-atal-pension-yojana/story-szZYM3abQNKB2maU8KUnEO.html
https://economictimes.indiatimes.com/wealth/save/small-finance-banks-and-payment-banks-to-offer-atal-pension-yojana/articleshow/62662577.cms
http://www.businesstoday.in/sectors/banks/atal-pension-yojana-extended-to-small-finance-banks-for-better-outreach/story/268951.html
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/now-payments-and-small-finance-banks-can-offer-atal-pension-yojana/article10051995.ece