भालू पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-3-6 दिसंबर, 2018 के मध्य ‘भालू पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मथुरा
(c) देहरादून
(d) आगरा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3-6 दिसंबर, 2018 के मध्य ‘भालू पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ (First International Conference on Bears), का आयोजन आगरा, उ.प्र. में किया गया।
  • उद्देश्य-चिड़ियाघरों, अभयारण्यों और बचाव केंद्रों में भालू और अन्य जंगली जानवरों के कल्याण के सिद्धांतों पर ज्ञान साझा करना।
  • यह वन्यजीव एसओएस (wildlife SOS) (एक संरक्षण गैर-लाभकारी संगठन) द्वारा आयोजित किया गया।
  • इसमें लगभग 11 देशों के 80 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/international-conference-on-bears-starts-in-agra-118120400034_1.html