भारोत्तोलनः नौ देशों पर एक वर्ष का प्रतिबंध

nine nations were suspended by the International Weightlifting Federation

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ ने नौ देशों पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया है। दिए गये विकल्पों में कौन एक इनमें शामिल नहीं है?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) तुर्की
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक संघ (IWF) ने नौ देशों पर डोपिंग उल्लंघन के मामले में एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया है।
  • IWF ने 2008 और 2012 में आयोजित ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के डोप नमूनों की पुनः जांच के परिणामों के अंतर्गत यह निर्णय लिया। (30 सितंबर, 2017)
  • उल्लंघन करने वाले देशों की सूची में चीन, रूस, तुर्की, आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, कजाकिस्तान, मोल्दोवा और यूक्रेन शामिल हैं।
  • प्रतिबंध के चलते यह 9 देश अगले एक वर्ष तक भारोत्तोलन से जुड़े किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे।

संबंधित लिंक
http://news.sport.itthon.ma/live/weightlifting-russia-china-handed-oneyear-doping-bans
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/weightlifting-russia-china-handed-one-year-doping-bans-117100100068_1.html
http://www.iwf.net/2017/09/30/iwf-executive-board-upholds-decision-related-to-member-federations-which-have-produced-three-or-more-retesting-cases/