‘भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ की अतिरिक्त बिक्री

Additional Sales of 'India-22 Exchange Traded Fund'

प्रश्न-14 फरवरी, 2018 को ‘भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ की अतिरिक्त बिक्री से भारत सरकार को कितनी राशि प्राप्त हुई?
(a) 3500 करोड़ रुपये
(b) 7500 करोड़ रुपये
(c) 8000 करोड़ रुपये
(d) 40,000 करोड़ रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2018 को ‘भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ (ई.टी.एफ.) की अतिरिक्त बिक्री से सरकार को रु. 40,000 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई।
  • भारत सरकार ने इस बिक्री से 3500 करोड़ रुपये प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया था।
  • सरकार ने निवेश प्राप्तियों के रूप में अपने पास लगभग 10,000 करोड़ रुपये रखने का निर्णय लिया है।
  • यह बिक्री खुदरा एवं संस्थागत दोनों तरह के निवेशकों के लिए मात्र एक दिन के लिए खुली थी।
  • भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड का पैसा चुनिंदा सरकारी उपक्रमों में लगाया जाता है और इसकी यूनिटें शेयर बाजार में खरीदी व बेची जा सकती हैं।
  • केंद्रीय लोक उपक्रम ई.टी.एफ. में सार्वजनिक क्षेत्र की ग्यारह कंपनियां शामिल है।
  • भारत-22 ई.टी.एफ. में ओ.एन.जी.सी., इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, कोल इंडिया, नाल्को, भारत इलेक्ट्रानिक्स, इंजीनियर्स इंडिया, एन.बी.सी.सी., एन.टी.पी.सी. आदि कंपनियां शामिल हैं।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा भी भारत-22 ई.टी.एफ. का हिस्सा हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/markets/stock-markets/bharat-22-etf-additional-sale-on-february-14/article26246071.ece