भारत-स्वीडन संयुक्त आयोग

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(I) भारत-स्वीडन संयुक्त आयोग की 19वीं बैठक स्टॉकहोम में आयोजित की गई।
(II) भारत के वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(III) इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के साथ संबंधों को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
(IV) भारत और स्वीडन द्वारा अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने पर सहमति व्यक्त की गई है।
उपर्युक्त में सत्य कथन है/हैं-

(a) केवल I
(b) केवल III
(c) केवल IV
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 23 अक्टूबर, 2019 को वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल आर्थिक, औद्योगिक एवं वैज्ञानिक सहयोग के लिए स्टॉकहोम की यात्रा पर रहे।
  • यहां उन्होंने भारत-स्वीडन संयुक्त आयोग की 19वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, संबंध तथा अवसंरचना को बेहतर बनाने के लिए सहमति व्यक्त की गई।
  • भारत और स्वीडन द्वारा अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने पर सहमति व्यक्त की गई है।
  • गौरतलब है कि स्वीडन के व्यापारियों के लिए मुफ्त प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नीति व्यापार के लिए अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध कराती है।
  • इसके अतिरिक्त स्वीडन भारत में रेलवे, स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा, स्मार्ट मोबिलिटी तथा परिवहन से संबंधित योजनाओं के लिए बेहतर समाधान प्रस्तुत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
  • दोनों देशों के मध्य करोबार तथा परस्पर लाभकारी समाधानों की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करने को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्योगपतियों का एक शिष्टमंडल भी गया है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/goyal-to-attend-indo-swedish-joint-commission-in-stockholm-119102101144_1.html

https://dipp.gov.in/sites/default/files/Press_Release_23102019.pdf