भारत-स्विट्जरलैंड में समझौता

Cabinet approves MoU between India and Switzerland on Technical Cooperation in the field of Climate Change and Environment
प्रश्न-6 नवंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और स्विट्जरलैंड के बीच किस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर समझौता-ज्ञापन को कार्योत्तर मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स
(c) जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण
(d) बैंकिंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 नवंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और स्विट्जरलैंड के बीच जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन को कार्योत्तर मंजूरी प्रदान की गई।
  • दोनों देशों के बीच यह समझौता-ज्ञापन 13 सितंबर, 2019 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस समझौता-ज्ञापन की मुख्य विशेषताओं में जलवायु परिवर्तन और सतत जल प्रबंधन पर क्षमता निर्माण, स्थायी वन प्रबंधन, पर्यावरणीय रूप से सतत और लोचशील शहरी विकास, वायु, भूमि और जल प्रदूषण से संबंधित मुद्दों का समाधान, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा पर फोकस और जलवायु परिवर्तन जोखिम प्रबंधन शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-between-india-and-switzerland-on-technical-cooperation-in-the-field-of-climate-change-and-environment/

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171372

https://www.business-standard.com/article/news-ani/cabinet-approves-mou-between-india-and-switzerland-on-cooperation-in-environment-119110700001_1.html