भारत से बुलेट प्रूफ जैकेटों का निर्यात

India now exports bullet-proof jackets to 100 nations

प्रश्न-13 सितंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार भारत ने यूरोपीय देशों सहित कितने देशों को बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्यात प्रारंभ कर दिया है?
(a) 40 से अधिक
(b) 80 से अधिक
(c) 85 से अधिक
(d) 100 से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने जानकारी प्रदान की कि भारत ने यूरोपीय देशों सहित 100 से अधिक देशों को बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्यात प्रारंभ कर दिया है।
  • अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी के बाद भारत ऐसा चौथा देश है, जो अपने राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उत्कृष्ट श्रेणी के बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार करता है।
  • यह जैकट 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करता है।
  • भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा बुलेटप्रूफ जैकेटों के लिए जो मानक निर्धारित किए गए हैं, वह अंतरराष्ट्रीय मानकों से बेहतर हैं।
  • ये जैकेट सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत तैयार किए गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/national/india-now-exports-bullet-proof-jackets-european-countries
http://www.newsonair.com/News?title=India-begins-exporting-bulletproof-jackets-to-over-100-countries&id=371478