भारत-सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस में समझौता

प्रश्न-23 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत तथा सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस के बीच किस क्षेत्र में सहयोग से संबंधित प्रस्तावित समझौता-ज्ञापन को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली
(d) पर्यटन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 23 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत तथा सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस के बीच चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित प्रस्तावित समझौता-ज्ञापन को कार्योत्तर मंजूरी प्रदान की।
  • यह समझौता-ज्ञापन 11 सितंबर, 2019 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इससे दोनों देशों के बीच चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों को बढ़ावा देने हेतु सहयोग के लिए एक ढांचा उपलब्ध होगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत मुख्यतः दोनों देशों के बीच चिकित्सा की आयुष प्रणालियों के महत्व को बढ़ावा मिलेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/abrogation-of-article-370-will-lead-jammu-kashmir-on-the-path-of-progress-says-the-pm/?comment=disable