भारत सहित एशियाई देशों का SWAFF से अलग होने का निर्णय

India withdraw from South West Asian Football Federation

प्रश्न-हाल ही में भारत सहित कितने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) के सदस्य देशों ने दक्षिण-पश्चिम एशियाई फुटबाल महासंघ (SWAFF) से अलग होने का निर्णय किया?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2018 को दक्षिण-पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ (SWAFF-South-West Asian Football Fed-eration) की बैठक कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में भारत सहित दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF-South Asian Football Federation) के 6 अन्य देशों बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दक्षिण-पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ से अलग होने का निर्णय किया।
  • यह निर्णय इन देशों ने एशियाई फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शेख सलमान अल खलीफा के समर्थन में लिया।
  • सऊदी अरबिया फुटबॉल महासंघ के पूर्व प्रमुख एडेल एजात को दक्षिण-पश्चिम एशियाई फुटबॉल महासंघ का अध्यक्ष चुना गया था बाद में उनके द्वारा एशियाई फुटबॉल महासंघ (AFC) के शीर्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष शेख सलमान अल खलीफा के विरुद्ध चुनाव लड़ने के फैसले के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ।
  • इसका मुख्यालय जेद्दाह, सऊदी अरब में स्थित है।
  • इस महासंघ की पहली जनरल असेंबली 12 अगस्त, 2018 को जेद्दाह में आयोजित हुई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-withdraw-from-south-west-asian-football-federation-118103001507_1.html
https://swaff.org/who-we-are/