भारत सरकार द्वारा एशियाई शेर संरक्षण परियोजना प्रारंभ की गई

Government Launches Asiatic Lion Conservation Project

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ‘एशियाई शेर संरक्षण परियोजना’ शुरू की गई है।
(2) इसका उद्देश्य शेरों की आबादी की सुरक्षा एवं उनका संरक्षण है।
(3) शेरों की जनसंख्या गिर राष्ट्रीय पार्क, गिर अभयारण्य, पानिया अभयारण्य, मितियाला अभयारण्य में संकेंद्रित है।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्न में कौन-सा/से विकल्प सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ‘एशियाई शेर संरक्षण परियोजना’ की शुरुआत की गई है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य एशियाई शेरों के आबादी की सुरक्षा एवं उनका संरक्षण है।
  • तीन वर्षों के लिए इस परियोजना का कुल बजट लगभग 9784 लाख रुपये है।
  • उल्लेखनीय है कि यह बजट केंद्र प्रायोजित योजना-वन्य जीवन आवास का विकास (CSS-DWH) से वित्त पोषित किया जाएगा।
  • इस निधि में केंद्र एवं राज्यों का योगदान क्रमशः 60 तथा 40 के अनुपात में होगा।
  • वर्ष 2015 में की गई शेरों की जनगणना में एशियाई शेरों की जनसंख्या 523 थी।
  • ध्यातव्य है कि गिर राष्ट्रीय पार्क, गिर अभयारण्य, पानिया अभयारण्य, मितियाला अभयारण्य के आस-पास का आरक्षित वन, संरक्षित वन एवं अवर्गीकृत वनों में शेरों की आबादी संकेंद्रित है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186688
https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/govt-launches-asiatic-lions-conservation-project-1414421-2018-12-21 http://cpreecenvis.nic.in/KidsCentre/GovernmentlaunchesAsiaticLionConservationProject_6534.aspx