भारत सरकार टकसाल द्वारा पहला उच्च शुद्धता वाला ‘स्वर्ण संदर्भ मानक’

Govt Mint launches first home-grown high purity gold reference standard

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार टकसाल (आईजीएम) द्वारा कौन सा पहला ‘स्वर्ण संदर्भ मानक’ लांच किया गया है?
(a) भारतीय संदर्भ द्रव्य
(b) भारतीय निर्देशक द्रव्य
(c) भारतीय निर्देशक तत्व
(d) भारतीय संदर्भ तत्व
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2017 को भारत सरकार टकसाल (आईजीएम) द्वारा पहला उच्च शुद्धता वाला ‘स्वर्ण संदर्भ मानक’ लांच किया गया।
  • इसका नाम ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य’ (BND) है।
  • यह सिक्के बनाने वालों और एक्सपोर्ट्स (निर्यातकों) दोनों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।
  • इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने अपने सदस्यों के बीच इस स्टैंडर्ड्स का प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है।
  • इंडिया मिंट के ‘स्वर्ण मानक’ को अपनाने में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) से मान्यता प्राप्त देश की इकलौती रिफाइनरी एमएमटीसी पीएएमपी ने भी दिलचस्पी दिखाई है बशर्ते यह 2-3 अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशालाओं से सर्टिफाइड (प्रमाणित) हो।
  • फिलहाल यह रिफाइनरी अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंर्ड्स एंड टेक्नोलॉजी (NIST) से प्रमाणित संदर्भ पदार्थ का प्रयोग कर रही है।
  • 9999 शुद्धता (99.99% शुद्धता) वाले स्वर्ण का संदर्भ पदार्थ (रेफरेंस मैटीरियल) BND-4201 सोने की शुद्धता पक्का करने में उपभोक्ताओं और जनता दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
  • उच्च शुद्धता वाला ‘स्वर्ण संदर्भ मानक’ आईजीएम, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, नेशन सेंटर फॉर कंपोजिशन कैरेक्टराइजेशन ऑफ मैटेरियल्स हैदराबाद और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च नेशनल फिजिकल लैब के सहयोग से तैयार किया गया है।
  • IGM के ‘स्वर्ण संदर्भ मानक’ को ऑस्ट्रेलिया की पर्थ मिंट (टकसाल) ने वेरिफाई (प्रमाणित) किया है।
  • मंत्रालय द्वारा ‘स्वर्ण संदर्भ मानक’ के औपचारिक लॉचिंग के बाद यह वैश्विक बाजार के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
  • ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य’ से बुलियन ट्रेड में पारदर्शिता आएगी।
  • ध्यातव्य है कि ‘गोल्ड और ज्वैलरी’ की हॉलमार्किंग के लिए ‘स्वर्ण संदर्भ मानक’ बहुत जरूरी होता है।
  • यह संग्रहण और शुद्धता परीक्षण केंद्र के लिए ‘गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम’ के तहत जमा होने वाले स्वर्ण की शुद्धता प्रमाणित करने में मददगार साबित होगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/govt-mint-launches-first-homegrown-high-purity-gold-reference-standard/article10001234.ece
https://economictimes.indiatimes.com/markets/commodities/news/oils-rout-is-over-hail-the-return-of-100-crude-maybe/articleshow/62591229.cms