भारत सरकार की क्रेडिट लाइन (LOCs) के तहत सौर परियोजनाओं हेतु बिजनेस आउटरीच कार्यक्रम

Business Outreach Programme for Solar Projects under the Government of India's Lines of Credit (LOCs) held in Chennai

प्रश्न-11 फरवरी, 2019 को भारत सरकार की क्रेडिट लाइन (LOCs) के तहत सौर परियोजनाओं हेतु बिजनेस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 फरवरी, 2019 को भारत सरकार की क्रेडिट लाइन (LOCs) के तहत सौर परियोजनाओं हेतु बिजनेस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई (तमिलनाडु) में किया गया।
  • इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा क्षेत्र में भारत सरकार की क्रेडिट लाइन के माध्यम से उपलब्ध अवसरों के बारे में, विशेष रूप से दक्षिण भारत में कंपनियों, व्यापार मंडलों, अक्षय ऊर्जा में शामिल एजेंसियों के बीच जागरूकता पैदा करना।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन एक्जिम (EXIM) बैंक के सहयोग से विदेश मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • इस कार्यक्रम में विभिन्न सौर ऊर्जा कंपनियों, व्यापार मंडलों, राज्य सरकार एवं भारत सरकार के प्रतिनिधियों सहित लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31023/Business_Outreach_Programme_for_Solar_Projects_under_the_Government_of_Indias_Lines_of_Credit_LOCs_held_in_Chennai_February_11_2019