भारत सरकार और अर्मेनिया गणराज्य में समझौता

Waving flag of Armenia and India

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस संदर्भ में सहयोग और परस्पर सहायता पर भारत गणराज्य की सरकार के मध्य और अर्मेनिया गणराज्य की सरकार के मध्य करार पर हस्ताक्षर और इसकी पुष्टि को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) कृषि
(c) सीमा शुल्क
(d) हवाई संपर्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और परस्पर सहायता पर भारत गणराज्य की सरकार और अर्मेनिया गणराज्य की सरकार के बीच करार पर हस्ताक्षर और इसकी पुष्टि को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस प्रस्तावित करार से दोनों देशों के मध्य सीमा शुल्क प्राधिकारियों के बीच सूचना और असूचना के आदान-प्रदान और सीमा शुल्क से संबंधित अपराधों को रोकने, उनका मुकाबला तथा उनकी जांच करने में मदद मिल सकती है और वैध व्यापार में सुविधा प्राप्त हो सकती है।
  • इससे दोनों देशों के सीमा शुल्क प्राधिकारियों के बीच सूचना और असूचना के आदान-प्रदान हेतु एक विधिक ढांचा उपलब्ध होगा।
  • इस करार के प्रारूप के पाठ को दोनों सीमा शुल्क प्रशासनों की सहमति के साथ अंतिम रूप दिया गया है।
  • करार के प्रारूप में भारतीय सीमा शुल्क की चिन्ताओं और अपेक्षाओं, विशेषकर सीमा शुल्क के घोषित मूल्य और दोनों देशों के मध्य माल के आदान-प्रदान के मूल प्रमाण पत्रों की सत्यता की सूचना के आदान-प्रदान पर ध्यान दिया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173130
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=68937
http://www.thestatesman.com/india/cabinet-approves-customs-agreement-between-india-and-armenia-1502520893.html