भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य त्रिपक्षीय विकास सहयोग

प्रश्न- 29 मार्च, 2019 को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने एशिया और किस देश में त्रिपक्षीय विकास सहयोग का नवीनीकरण किया?
(a) अफ्रीका
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कजाख्स्तान
(d) डेनमार्क
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2019 को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने एशिया और अफ्रीका में त्रिपक्षीय विकास सहयोग का नवीनीकरण किया।
  • इसके तहत दोनों देशों ने वैश्विक विकास के लिए त्रिपक्षीय सहयोग पर मार्गदर्शक सिद्धांत (SGP-Statement of Guiding Principel’s) के वक्तव्य में पहले संशोधन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस संशोधन पर भारतीय विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव डॉ. देवयानी खोबरागड़े और भारत में अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के मिशन निदेशक मार्क एंथोनी व्हाइट ने हस्ताक्षर किया।
  • नवंबर, 2014 में हस्ताक्षरित एसजीपी (SGP) समझौता, वैश्विक स्थायित्व और समृद्धता के लिए भारत-अमेरिका साझेदारी के योगदान को रेखांकित करता है।
  • यह भागीदार देशों विशेष रूप से अफ्रीका और एशिया में विकासात्मक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने हेतु एक रूपरेखा प्रदान करता है।
  • मार्गदर्शक सिद्धांत (SGP) के वक्तव्य में पहले संशोधन पर हस्ताक्षर होने के फलस्वरूप, एसजीपी समझौते की वैधता वर्ष 2021 तक बढ़ गई है।
  • यह इस ढांचे के तहत भारत और सं.रा. अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से किए गए क्षमता निर्माण गतिविधियों की परिधि का विस्तार करता है।
  • इसके अलावा एसजीपी (SGP) के तहत कार्यान्वित गतिविधियों की संयुक्त द्विवार्षिक निगरानी के लिए एक परामर्श तंत्र भी प्रदान करता है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/bilateral-documents-hi.htm?dtl/31189/India+and+United+States+Renew+Triangular+Development+Cooperation+in+Asia+and+Africa