भारत-श्रीलंका संबंधः जाफना हवाई अड्डे से परिचालन शुरू

India-Sri Lanka Relations: Jaffna Airport commences operations
प्रश्न-भारत की मदद से बने श्रीलंकाई हवाई अड्डे (जाफना) पर परिचालन शुरू हुआ-
(a) 13 अक्टूबर, 2019 से
(b) 14 अक्टूबर, 2019 से
(c) 15 अक्टूबर, 2019 से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17 अक्टूबर, 2019 से श्रीलंका के जाफना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से परिचालन शुरू हो गया।
  • यह हवाई अड्डा भारत के सहयोग से बना है।
  • एअर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एअर ने इस हवाई अड्डे पर पहली उड़ाने भेजी।
  • एयरलाइंस चेन्नई, तिरूचिरापल्ली और कोच्चि के लिए तीन उड़ानों का परिचालन करेगी।
  • ध्यातव्य है कि जाफना हवाई अड्डा 60-70 के दशक में चालू था, परंतु श्रीलंका में गृहयुद्ध भड़कने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।
  • श्रीलंका, भारत सरकार द्वारा दिए गए विकास ऋण प्राप्तकर्ताओं में से एक प्रमुख ऋण प्राप्तकर्ता है।
  • श्रीलंका में 167.4 मिलियन डॉलर के ऋण से सुनामी क्षतिग्रस्त कोलंबो मटारा रेल लिंक की मरम्मत करके उसे अपग्रेड किया गया है।
  • अक्टूबर, 2014 में पल्लै-जाफना रेल मार्ग और सिग्नल सिस्टम का उद्घाटन किया गया था।
  • जिससे जाफना और कोलंबो रेलमार्ग से पुनः जुड़ गए।
  • मार्च, 2000 में भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार करार हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ गया है।
  • भारत, 2003 से एक बिलियन डॉलर से अधिक के निवेश सहित श्रीलंका में सर्वोच्च चार निवेशकों में शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international/sri-lanka-jaffna-international-airport-commence-operations-thursday

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/flight-from-chennai-lands-at-jaffna-as-sirisena-inaugurates-lanka-s-3rd-international-airport-119101701100_1.html

https://www.news18.com/news/india/new-airport-connects-chennai-jaffna-after-40-years-as-air-india-flight-makes-first-landing-2349317.html