भारत श्रीलंका टी-20 शृंखला, 2020

Impressive India seal series 2-0
प्रश्न-5-10 जनवरी, 2020 के मध्य भारत और श्रीलंका के बीच 3टी-20 मैचों की शृंखला भारत में संपन्न हुई। इस शृंखला के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह शृंखला भारत ने 20-20 से जीत ली
(b) इंदौर में आयोजित इस शृंखला का दूसरा मैच भारत ने 5 विकेट से जीता था।
(c) इस शृंखला में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
(d) इस शृंखला में सर्वाधिक रन लोकेश राहुल ने बनाए।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5-10 जनवरी, 2020 के मध्य भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की शृंखला भारत में संपन्न हुई।
  • यह शृंखला भारत ने 2-0 से जीत ली।
  • गुवाहाटी में आयोजित इस शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
  • इंदौर में आयोजित इस शृंखला का दूसरा मैच भारत ने 7 विकेट से जीता।
  • इस शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 78 रन से पराजित किया।
  • तीसरे और अंतिम मैच में 22 रन (नाबाद) बनाने वाले और 2 विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • इस शृंखला में भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
  • इस शृंखला में सर्वाधिक रन (99) लोकेश राहुल ने बनाए।
  • शृंखला में सर्वाधिक 5-5 विकेट शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने लिए।
  • विराट कोहली इस मैच में कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे कम पारियों में सबसे तेज (196 पारियों में) 11,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले कप्तान बने।
  • यह उपलब्धि उन्होंने संदाकन की गेंद पर 1 रन बनाकर हासिल की।
  • विराट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने 252 और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 264 पारियों में 11000 रन बनाए थे।
  • विराट कोहली 11000 रन बनाने वाले विश्व के छठें और भारत के दूसरे कप्तान हैं।
  • विराट से पूर्व महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-news/111720/impressive-india-seal-series-2-0

https://sportstar.thehindu.com/cricket/international/virat-kohli-11000-runs-batting-record-odi-test-match-india-vs-sri-lanka-3rd-t20-cricket-scores-wickets/article30536312.ece