भारत-वेस्टइंडीज टी-20 शृंखला, 2019

प्रश्न-6-11 दिसंबर, 2019 के मध्य संपन्न भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 मैचों की शृंखला में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) लोकेश राहुल
(c) विराट कोहली
(d) कीरोन पोलार्ड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6-11 दिसंबर, 2019 के मध्य भारत और वेस्टइंडीज के मध्य तीन टी-20 मैचों की शृंखला भारत में संपन्न हुई।
  • यह शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
  • शृंखला का पहला मैच (हैदराबाद में) भारत ने 6 विकेट से जीता, जबकि तिरुवनंतपुरम में आयोजित दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता।
  • शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रन से पराजित कर यह शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • तीसरे और अंतिम मैच में 91 रन की पारी खेलने वाले लोकेश राहुल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • इस शृंखला में भारतीय कप्तान विराट कोहली ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
  • इस शृंखला में सर्वाधिक रन (183 रन) विराट कोहली ने बनाए।
  • वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 टी-20 मैचों की शृंखला में विराट कोहली ने कुल 13 छक्के लगाए और भारत की तरफ से किसी टी-20 शृंखला या टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2007 में वर्ल्ड टी-20 के दौरान 12 छक्के लगाए थे।
  • इस शृंखला में रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय मैचों में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
  • रोहित ने अभी तक 354 मैचों में कुल 404 छक्के लगाए हैं। रोहित ने 232 छक्के वन डे में, 52 छक्के टेस्ट मैचों में और 120 छक्के टी-20 मैचों में लगाए हैं।
  • इस शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/scores-home/2847/west-indies-tour-of-india-2019