भारत-वेस्टइंडीज एक दिवसीय शृंखला 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-वेस्टइंडीज एक दिवसीय शृंखला, 2018 में किसे मैन ऑफ द सीरीज चुना गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) कुलदीप यादव
(d) जेसन होल्डर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत और वेस्टइंडीज के मध्य 5 मैचों की एक दिवसीय शृंखला संपन्न। (21 अक्टूबर-1 नवंबर, 2018)
  • भारत ने एक दिवसीय शृंखला 3-1 जीती।
  • भारत और वेस्टइंडीज के मध्य 24 अक्टूबर, 2018 को खेला गया दूसरा एक दिवसीय मैच टाई हो गया था।
  • भारत की घरेलू मैदान पर यह लगातार छठीं सीरीज जीत और वेस्टइंडीज के विरुद्ध यह लगातार आठवीं सीरीज जीत है।
  • पांचवें एक दिवसीय मैच में 4 विकेट लेने वाले रवीन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
  • एक दिवसीय मैचों में सर्वाधिक 15 बार मैन ऑफ द सीरीज बनने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
  • इस शृंखला में विराट कोहली ने सर्वाधिक 453 रन बनाए।
  • इस शृंखला के अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने 4 छक्के लगाए और वह कम पारियों में 200 छक्के लगाने वाले विश्व के सातवें बल्लेबाज बने।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/india-vs-west-indies-virat-kohli-smashes-36th-odi-century-4th-in-2018-1372354-2018-10-21
https://www.jansatta.com/khel/virat-kohli-hits-two-six-and-rohit-sharma-eight-in-first-ind-vs-wi-odi/796735/